Mumbai Hotels Raise Price for Coldplay Concert: चकाचौंध से भरी मायानगरी मुंबई में रोज कुछ नया देखने को मिलता है। मगर नए साल की शुरुआत मुंबई के लिए शानदार साबित हो सकती है। इसका असर मुंबई में अभी से दिखने लगा है। मायानगरी के कई होटलों ने अचानक अपने दाम बढ़ा दिए हैं। एक होटल में तीन रात रुकने की कीमत 5 लाख रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि यह कीमत नए साल के लिए नहीं बढ़ाई गई है बल्कि कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के कारण होटलों ने अपने प्राइस बढ़ा दिए हैं।
3 दिन होगा कॉन्सर्ट
नवी मुंबई में जिस जगह कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होगा, वहां से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी होटलों ने कमरों की कीमतें बढ़ा दी है। 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को यह कीमतें लागू की जाएंगी। दाम बढ़ाने वाले होटलों की लिस्ट में 5 स्टार समेत कई होटलों के नाम शामिल हैं।
वेन्यू से 20 KM तक बढ़ीं कीमतें
बता दें कि 18 जनवरी को कोल्डप्ले की टीम भारत दौरे पर आ रही है। इसे लेकर कई लोग सुपर एक्साइटेड हैं। लोगों ने अभी से मुंबई की टिकट बुक करना शुरू कर दिया है। मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। ऐसे में स्टेडियम के 20 किलोमीटर तक जितने भी होटल हैं, उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है। कई लोगों ने अभी से होटलों में बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। बढ़ती मांग को देखते हुए होटलों ने भी कमरों की कीमतें बढ़ा जी है।
महंगाई के बावजूद फुल हुए होटल
मेक माय ट्रिप की मानें तो DY पाटिल स्टेडियम के बिल्कुल पास मौजूद होटल कोर्टयार्ड और ताज विवांता में होटलों की बुकिंग फुल हो गई है। 18, 19 और 21 तारीख को इन होटलों में कोई भी कमरा खाली नहीं है। इससे साफ है कि कई लोग कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट को लेकर बेहद उत्सुक हैं। बुक माय शो पर कॉन्सर्ट की सभी टिकटें मिनटों में बिक चुकी हैं। टिकटों की मारा-मारी को देखते हुए कोल्डप्ले ने 18 और 19 के बाद 21 जनवरी को भी कॉन्सर्ट करने का ऐलान किया है।
5 लाख तक पहुंची कीमत
वाशी में मौजूद होटल फॉर्च्यून सिलेक्ट ऐग्जॉटिका ने कस्टमर्स के लिए नई प्राइस लिस्ट जारी है। 17 से 20 जनवरी पर होटल में रुकने की फीस 2.45 लाख तय की गई है। DY पाटिल स्टेडियम से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद फर्न रेजीडेंसी ने कमरों की कीमत 2 लाख रुपये कर दी है। वहीं रेगांजा होटल में 3 रात रुकने की कीमत 4.45 लाख रुपये निर्धारित की गई है।