Blogमुंबईवसई विरार

Virar Sewerage Plant:विरार में दर्दनाक हादसा: सीवरेज प्लांट में सफाई के दौरान दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत

वसई: मुंबई से सटे विरार (Virar) से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी है। विरार के एक निजी सीवरेज प्लांट (Sewerage Plant) की साफ सफाई करने के लिए टैंक में उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से दर्दनाक मौत (Death) हो गई। बिना सुरक्षा उपकरणों के टैंक में उतरने की वजह से मौत हुई है।
यह घटना मंगलवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आसपास घटी है। सभी चार मजदूरों में से तीन का शव बाहर निकालने में वसई विरार मनपा के अग्निशमन विभाग की टीम ने सफलता प्राप्त कर ली है। जबकि चौथे के शव की तलाश जारी है।
विरार पश्चिम के ग्लोबल सिटी में सीवेज प्लांट है। मंगलवार को चार मजदूर इस प्लांट के टाकी की साफ सफाई के लिए उतरे थे। टैंक 25 से 30 फीट गहरी थी। इसी सफाई के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई।
जिनमें से तीन मजदूरों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों में शुभम पारकर (28), अमोल घाटाल (27), निखिल घाटाल (24) और सागर तेंडुलकर (29) का नाम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button