Govinda News: अभिनेता गोविंदा मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चलने के कारण घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता तड़के करीब चार बजकर 45 मिनट पर अपने जुहू स्थित आवास से निकलने वाले थे तभी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गयी जो उनके पैर में लगी. अभिनेता ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
उन्होंने बताया कि गोविंदा (60) को इलाज के लिए नजदीकी ‘क्रिटीकेयर अस्पताल’ ले जाया गया.अभिनेात की बेटी टीना आहूजा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि पापा का ऑपरेशन सफल रहा. वह कम से कम 24 घंटे आईसीयू में रहेंगे. पापा डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता और पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा- ऐसी खबर चल रही है कि प्रसिद्ध एक्टर गोविंदा को स्वंय के रिवाल्वर से खुद के घुटने में गोली लग गयी है. ये विषय सहज प्रतीत नहीं होता. इतने बड़े अदाकर के साथ ये कैसे हुआ सघन जांच का विषय है. वो शीघ्र स्वस्थ हो ऐसी मंगलकामना है.
अभिनेता के मैनेजर ने क्या कहा?
उधर अभिनेता के प्रबंधक ने कहा, ‘‘हमें कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए सुबह छह बजे उड़ान भरनी थी और मैं हवाई अड्डा पहुंच गया था. गोविंदा जी अपने घर से हवाई अड्डे के लिए निकलने वाले ही थे कि तभी यह दुर्घटना हो गयी.’’ उन्होंने बताया, ‘‘रिवॉल्वर अलमारी में रखते समय गलती से गिर गयी और उससे गोली चल गयी. ईश्वर की कृपा रही कि गोविंदा जी को सिर्फ पैर में चोट लगी और कोई गंभीर स्थिति नहीं है.