नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार के लिए ये वीकेंड थोड़ा बड़ा होने वाला है। यूं तो वीकेंड पर दो दिनों के लिए शेयर बाजार की छुट्टी होती है, लेकिन इस बार ये छुट्टी थोड़ी बड़ी होने वाली है। सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा।
शनिवार 15 जून और रविवार 16 जून को बीएसई और एनएसई जैसे प्रमुख शेयर बाजार बंद रहने वाले थे, लेकिन अब 17 जून को भी बकरीद के कारण मार्केट बंद रहेगा। इसी कारण शेयर बाजार लगातार तीन दिनों के लिए बंद रहेगा। इस लिहाज से देखा जाए तो अगले हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ 4 दिन ही शुरु रहेगा।
एमसीएक्स का पहला सेगमेंट बंद
सोमवार को छुट्टी का असर बीएसई और एनएसई पर तो होगा ही लेकिन इसका असर मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज के कारोबार पर भी होगा। एमसीएक्स द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, बकरीद के कारण सोमवार को पहले सेशन का कारोबार बंद रहेगा। शाम 5 बजे एमसीएक्स का दूसरा सेशन शुरु हो जाएगा। 2 दिन वीकेंड की छुट्टी होने के कारण 17 जून को ट्रेड सेटलमेंट बंद रहेगा।
इन सेगमेंट का कारोबार बंद
बीएसई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार को बकरी ईद के कारण शेयर बाजार में इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट समेत सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा। साथ ही एनएसई के भी सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहने वाला है। दोनों मुख्य बाजारों यानी बीएसई और
एनएसई में मंगलवार से सामान्य कारोबार होना शुरु होगा।
पिछले साल से कम छुट्टी
इस साल शेयर बाजार में पिछले साल की अपेक्षा कम छुट्टी देखी गई है। गौरतलब है कि शेयर बाजार में बीते कुछ महीनों से छुट्टियों की भरमार देखने को मिल रही है। इस साल मार्च महीने में तीन लॉन्ग वीकेंड की छुट्टी रही थी। वहीं लोकसभा चुनाव के कारण मतदान वाले दिन भी शेयर बाजार की छुट्टी थी। पिछले साल वीकेंड छोड़कर शेयर बाजार कुल 15 दिनों के लिए बंद था, लेकिन इस साल शेयर बाजार को वीकेंड छोड़कर सिर्फ 14 दिन की छुट्टी मिली है, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है।