Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के मुस्लिम नेता हाजी अरफात शेख पार्टी छोड़ सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि अरफात शेख बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा मुस्लिम समाज विरोधी वक्तव्य से नाराज हैं. पिछले दिनों उनकी नीतेश राणे के बयान पर जुबानी जंग देखने को मिली थी.
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को हाजी अरफात शेख उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर अपना फैसला जाहिर करेंगे और पार्टी छोड़ने का ऐलान भी कर सकते हैं.
धनीपुर में मस्जिद निर्माण कमेटी के हैं चेयरमैन
बता दें कि हाजी अरफात शेख अयोध्या में राम मंदिर के बदले धनीपुर में मस्जिद निर्माण के लिए बनी कमिटी के चेयरमैन भी हैं. हाजी अरफात शेख को मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला विकास समिति का अध्यक्ष और धन जुटाने के लिए इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का सदस्य बनाया गया है.