मुंबई: कांग्रेस ने महाराष्ट्र में लोक सभा चुनाव के प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), कांग्रेस के संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का नाम शामिल है।
महाराष्ट्र में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस महाविकास अघाड़ी के साथ चुनाव लड़ रही है। इस गठबंधन के तहत कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं, जबकि शिवसेना-यूबीटी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, शरद पवार की एनसीपी शरद चंद्र पवार ने 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है।