Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad) की छुट्टी 16 की जगह 18 सितंबर को दिए जाने की घोषणा की है, जिसका उनकी पार्टी शिवसेना (Shivsena) नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने स्वागत किया है. संजय निरुपम ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसलिए मुस्लिम समुदाय के निवेदन को सीएम ने स्वीकार कर लिया है.
संजय निरुपम ने कहा, ”आज हजरत साहब का जन्मदिन है, लेकिन अभी गणपति का त्योहार चल रहा है, कल विसर्जन है, ऐसे में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान कोई टकराव न हो इसलिए मुस्लिम समाज ने विनती की थी कि 16 के बजाय 18 को छुट्टी दे. महाराष्ट्र में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसीलिए मुस्लिम समाज ने यह निवेदन दिया था.”
सीएम ने अच्छी पहल की है- संजय निरुपम
शिवसेना नेता ने कहा, ”मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज की विनती को कबूल कर बहुत अच्छी पहल की है. क्या MVA चाहता है कि महाराष्ट्र में दंगे का माहौल बने? MVA को अपने मतदाताओं की चिंता नहीं है. वह सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर चुनाव में तुष्टीकरण करना चाहते हैं.”
सरकार की ओर से जारी हुआ यह बयान
महाराष्ट्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर मुंबई के लिए ईद-ए-मिलाद की छुट्टी को 16 सितंबर से बढ़ाकर 18 सितंबर कर दिया. इसको लेकर शुक्रवार को एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि ईद-ए-मिलाद के अगले दिन 17 सितंबर को होने वाले गणपति विसर्जन समारोहों के दौरान संभावित व्यवधानों से बचने के ऐसा किया गया है. राज्य सरकार की ओर से अधिसूचित 24 सार्वजनिक अवकाशों में से ईद-ए-मिलाद का अवकाश 16 सितंबर को है.
अधिसूचना के मुताबिक इस अवसर पर जुलूस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. 17 सितंबर को हिंदुओं का अनंत चतुर्दशी का त्योहार है, इसलिए दोनों समुदायों के बीच शांति और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए मुस्लिम समुदाय ने जुलूस कार्यक्रम 18 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया है.