भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की लाश पुणे में उनके फ्लैट में मिली है. पुलिस के मुताबिक, गले पर जख्म के निशान हैं. घर में कोई फोर्स एंट्री नहीं है. पुलिस जांच कर रही है कि यह मामला हत्या का है या उन्होंने खुद अपने गले पर वार कर आत्महत्या की है.
पुलिस इस मामले में सीनियर एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स की राय ले रही है. पुणे के डेक्कन इलाक़े में 14 नंबर इमारत में माला अंकोला अकेले रहती थीं. वो 77 साल की थीं. घर पर जब नौकरानी पहुंची तो घटना सामने आई.
फेसबुक पोस्ट पर पूर्व क्रिकेटर ने अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें विदाई थी. उन्होंने लिखा, “अलविदा मां.”
सलिल अंकोला का क्रिकेट करियर
सलिल अंकोला बतौर तेज गेंदबाज क्रिकेट के मैदान में उतरा करते थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाद ने महाराष्ट्र और मुंबई के लिए रणजी मैच खेले. अपने करियर में उन्होंने फर्स्ट क्लास के 54 मैच खेले. क्रिकेट करियर में उन्होंने कुल 251 विकेट अपने नाम किए.