पुणे कार हादसा: किशोर बोर्ड के सामने आज फिर होगी बिगड़ैल रईसजादे की पेशी
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे कार एक्सीडेंट (Pune Porsche Accident) पर अब राज्य में सियासत शुरू हो गई है। चौतरफा विरोध सामने आने के बाद अब पुलिस और सरकार ने तरफ से रईस बाप की बिगड़ैल औलाद को मिली जमानत का विरोध किया है। यह सब तब हुआ है जब जुवेनाइल कोर्ट द्वारा नाबालिग को दी गई बेल शर्तों का उल्लेख मीडिया में हुआ। अब राज्य में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में पुलिस को निर्देश दिए है कि वह कोर्ट से अनुमति लेकर नाबालिग को व्यस्क मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करे। पुलिस ने ममाले के तूल पकड़ने के बाद नाबालिग ने जहां पर शराब पी थी। उस बार को सील करने के साथ बिल्डर पिता को औरंगाबाद से अरेस्ट किया है। इस मामले में आरोपी नाबालिग को आज फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब देखना है कि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJ Board) क्या फैसला लेता है। नाबालिग की उम्र 17 साल आठ महीने सामने आई है। आरोपी 12वीं की परीक्षा में पास होने के बाद दोस्तों के साथ पार्टी के लिए घर से महंगी कार लेकर निकला था। हादसे से पहले उसने दोस्तों के साथ शराब भी पी थी।