नए संसद भवन में हो रहे पानी लीकेज को लेकर गरमाई सियासत, संजय राउत ने पीएम मोदी और शाह पर बोला हमला
मुंबई/ नई दिल्ली: कुछ दिन पहले ही बड़ी ही धुमधाम से नई संसद का उद्घाटन किया गया था। अभी एक साल नहीं हुआ की नए संसद भवन में लीकेज होने की खबरें सामने आ रही है। कांग्रेस सांसद मणिकन टैगोर ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि छत से पानी का रिसाव हो रहा है और गिरते पानी को रोकने के लिए फर्श पर बकेट रखी गई है। इसे लेकर अब शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत आक्रामक हो गए। उन्होंने संसद के निर्मान कार्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है।
संजय राउत ने मोदी शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी और शाह के ठेकेदारों ने सेंट्रल विस्टा बनाया है। इनके ठेकेदारों द्वारा बनाए गए वस्तूए कम समय मं ही टूट रहे है। इससे साफ दिख रहा है कि इसमें कितना कमिशनखोरी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अटल सेतू और समृद्धी महामार्ग भी स्मारक है।
मोदी और शाह पर साधा निशाना
संजय राउत ने आगे कहा कि राम मंदिर में भी लीक हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए ठेकेदारों से पैसे लेना एक उद्योग बन गया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या राष्ट्रीय पहचान बची हुई है? राउत ने यह भी कहा कि अगर संसद में ऐसा है तो सदस्यो और जनता ने क्यों नहीं सवाल पुछना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि संसद में सवाल करने का अधिकार सिर्फ सत्ताधारी लोगों को है। सरकार से सवाल पुछने पर हम अपराधी हो जाते हैं।
फडणवीस पर भी बोला हमला
नए संसद भवन में हो रहे लीकेज को लेकर संजय राउत ने कहा कि जिन ठेकेदारों ने काम किया है। हम उन पर कार्रवाई की मांग जरूर करेंगे। कोई कितना बेईमान, भ्रष्ट औक क्रूर हो सकता है इसका उदाहरण फडणवीस हैं। वह बेईमानी की पॉलिटिक्स कर रहे है। शिवसेना ठाकरे गुट ने भी राम मंदिर लीकेज और नए संसद भवन में लीकेज को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।