Blogभारत

G-PAY Posters Tamil Nadu: PM नरेंद्र मोदी के लगे ‘जी पे’ के पोस्टर्स, तस्वीर और क्यूआर कोड भी मौजूद

नई दिल्ली: जहां अब देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीँ अब तमिलनाडु में कई जगहों पर PM मोदी की सरकार पर घोटाले का आरोप लगाने वाले ‘जी पे’ के पोस्टर्स नजर आ रहे हैं। दरअसल इन पोस्टरों पर ‘जी पे’ लिखा हुआ है, जिसमें PM मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर और एक क्यूआर कोड भी है। इसपर लिखा है ‘कृपया स्कैन करें और घोटाला देखें’।
अब इस पोस्टर को स्कैन करने से एक वीडियो भी खुलता है। इस वीडियो में एक व्यक्ति इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए BJP के कथित घोटाले, CAG रिपोर्ट की अनियमितताओं, कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में कथित भ्रष्टाचार के बारे में बताने लगता है। इतना ही नहीं वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि BJP ने बड़े कॉर्पोरेट्स और औद्योगिक घरानों के लाखों करोड़ों के कर्ज को माफ किया है।
इस ख़ास वीडियो में लोगों से यह साफ़ अपील भी की जा रही है कि, लोग BJP को वोट न देकर सिर्फ I.N.D.I.A ब्लॉक को ही वोट दें। ऐसा भी कहा जा रहा है कि, ये पोस्टर्स DMK कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाए गए हैं, हालांकि इस बाबत पार्टी ने अब तक कोई भी बयान नहीं दिया है।
बता दें कि, बीते बुधवार को ही PM मोदी ने तमिलनाडु के वेल्लोर और मेट्टुपालयम में द्रमुक और कांग्रेस को निशाने पर लिया था। इस बाबत PM ने कहा था कि, द्रमुक ने भ्रष्टाचार का ‘कॉपीराइट’ कर रखा है। यह पूरा परिवार तमिलनाडु को लूटने का काम कर रहा है। यह पार्टी अब एक पारिवारिक कंपनी बन गई है। इन्होंने एंटी-तमिल कल्चर को भी बढ़ावा दिया है। पार्टी ने राज्य के भविष्य और छोटे बच्चों को नहीं छोड़ा। स्कूल में भी आज ड्रग्स कारोबारी मौजूद हैं।
PM मोदी ने यह भी कहा था कि, DMK अहंकार में डूबी हुई पार्टी है। जब उनके एक नेता से हमारे युवा नेता अन्नामलाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अहंकार में कहा- अन्नामलाई, वह कौन हैं? और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। यह अहंकार तमिलनाडु की महान संस्कृति के खिलाफ है। तमिलनाडु के लोग इस अहंकार को कभी पसंद नहीं करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा था कि, अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी घोर विरोध करते हैं। मैं तमिलनाडु में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आता हूं, इन्हें उससे भी इन्हें तकलीफ होने लगती है। ये लोग तो सनातन धर्म को समाप्त करने की धमकी दे रहे हैं। नए संसद भवन में तमिलनाडु की संस्कृति से जुड़े पवित्र सेंगोल की स्थापना होती है, लेकिन यहां DMK उसका भी पूर्ण रूप से बहिष्कार करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button