Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक नितेश राणे आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए, जिसकी वजह से उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई. इस बीच प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नितेश राणे के विवादित बयानों को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कुछ बयान उनके ऐसे हैं, जिसको मैं भी मानता हूं कि उसका समर्थन नहीं किया जा सकता है
देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक इंटरव्यू में नितेश राणे के विवादित बयान को लेकर कहा, “नितेश राणे एक कट्टर हिंदुत्ववादी विधायक हैं. वो सकल हिंदू संगठन के साथ लगातार काम करते हैं. हालांकि, कुछ बयान उनके ऐसे हैं, जिसको मैं भी मानता हूं कि उसका समर्थन नहीं किया जा सकता है और मैंने उसका समर्थन नहीं किया. जिसपर राणे ने भी बाद में सफाई देते हुए कहा मैं इस प्रकार का बयान नहीं देना चाहता था.”
डिप्टी सीएम ने कहा, “इसके अलावा उनके पिता नारायण राणे ने भी बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस प्रकार का बयान नहीं होना चाहिए. इसके अलावा जहां गलत बयानबाजी हुई, वहां हमने व्यक्ति नहीं देखा कि कौन है, हमने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.”
नितेश राणे पर कार्रवाई हुई या नहीं?
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मेरा सवाल है कि जब इस प्रकार की कोई बयानबाजी होती है, तो हम कार्रवाई तो करते हैं, लेकिन कोई तमिलनाडू में बोलता है कि सनातन को मिटा देना चाहिए. कोई केरल में बैठकर टिप्पणी करता है. इसके ऊपर कोई बोलता नहीं है, कोई कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे में मैं समझता हूं कि न्याय सबके लिए बराबर होना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “नितेश राणे हमारी पार्टी के विधायक हैं, लेकिन हमने उनके खिलाफ दो बार एफआईआर दर्ज किया. यहां कानून का राज चलता है, हम कानून के अनुसार ही काम करते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम नितेश राणे को हिंदुत्व की बात करने से रोके, हम नहीं रोकेंगे.”