नागपुर: महाराष्ट्र में हिट एंड रन मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। कुछ मामले सामने आ जाते हैं और कागजी कार्रवाई में लुप्त हो जाते है। इस बीच मुंबई, पुणे के बाद नागपुर से ही एक ऐसा ही मामला सामने आया है। शहर में हुए अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, शहर के तुकडोजी पुतला चौक के पास एक स्कूल बस ने साइकिल सवार शख्स को कुचला और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोंटफोर्ट स्कूल बस के ड्राइवर ने अंधाधुध गाड़ी चलाते हुए बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि लोगों नें घायल रत्नाकर रामचंद्र दीक्षित को इलाज के लिए मेडिकल में लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जबकि, दूसरा मामला गिट्टीखदान थानाक्षेत्र का है। यहां पर अज्ञात चौपहिया वाहन चालक ने बाइक पर सवार 2 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में से एक की मौत हो गई। मृतक का नाम राहुल टेकचंद खैरवार (23) बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल रात करीब 10.30 बजे खाना खाने के बाद अपने रिश्तेदार दिनेश देवाधारी (38) के साथ उनकी बाइक क्रमांक एमएच-49/आर-0436 खर्रा लाने जा रहा था। इस बीच दाभा रिंग रोड पर किसी तेजरफ्तार चौपहिया वाहन के चालक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में राहुल और दिनेश बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानिय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मेयो अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने राहुल खैरवार के मौत होने की पुष्टी की। दोनों मामलों में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।