रायगढ़: शिवसेना (UBT) नेता सुषमा अंधारे (Sushma Andhare) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।दरअसल उन्हें लेने आया हेलीकॉप्ट महाड़ मे क्रैश हो (Sushma Andhare helicopter crashed in Mahad) गया । सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में पायलट और उनके सहायक पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस हादसे के वक्त सुषमा अंधारे हेलिकॉप्टर में नहीं थीं, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। हादसे में हेलीकॉप्टर को बड़ा नुकसान हुआ है । गनीमत ये रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है । फ़िलहाल इस घटना से महारष्ट्र मे सुषमा अंधारे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है ।
अंधारे को लेने आया हेलीकॉप्टर क्रैश
गौरतलब हो कि सुषमा अंधारे गुरुवार को एक बैठक के लिए महाड आई थीं। यहां की बैठक खत्म करने के बाद वह आज बारामती में होने वाली महिला बैठक के लिए रवाना होने वाली थी। इस सभा के लिए वह हेलीकॉप्टर से सभा में जा रही थीं। इस हेलीकॉप्टर में सुषमा अंधारे के साथ उनके भाई भी यात्रा करने वाले थे, लेकिन इस यात्रा से पहले ही जिस हेलीकॉप्टर से उन्हें आना था वह बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।
ऐसे हुआ हादसा
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी यह मिल रही है कि सुषमा अंधारे को लेने आया हेलीकॉप्टर उतर रहा था। तभी अचानक ये हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। धूल उड़ने के कारण हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। स्थिति को देखते हुए पायलट ने हेलीकॉप्टर को उतारने की कोशिश की लेकिन उसी वक्त एक जोरदार आवाज हुई और हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया । इस घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन इस घटना में हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और उनके सहायक सुरक्षित हैं।
घटना की होगी जांच
इस हादसे के बारे में बात करते हुए आगे सुषमा अंधारे ने कहा कि, ‘मैं और मेरा छोटा भाई विशाल गुप्ते इस विमान से यात्रा करने वाले थे। हम सभी सुरक्षित हैं इसलिए चिंता न करें।’ यह ज्ञात नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ था। इस हादसे की वजह अभी नहीं बताई जा सकती।’, उन्होंने ये भी फिलहाल कहा। लेकिन इस घटना ने घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। बता दें कि सुषमा अंधारे शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की चर्चित नेताओं में से एक है ।