Maharashtra : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता माधवराव किन्हालकर शनिवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गए. कुछ दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत एनसीपी के कई नेता शरद पवार के खेमे में शामिल हुए थे. महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बदलते राजनीतिक परिदृश्य के एक संकेत के तौर पर अजित पवार खेमे के सदस्य और विधायक अतुल बेनके ने दिन में शिरुर के सांसद अमोल कोल्हे के पुणे आवास पर शरद पवार से मुलाकात की थी.
लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र की सियासत में बदलाव
अजित पवार नीत एनसीपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री छगन भुजबल ने हाल ही में पुणे में शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की थी और ओबीसी-मराठा विवाद के समाधान में उनके हस्तक्षेप करने की मांग की थी. उल्लेखनीय है कि किन्हालकर इससे पहले भोकर के विधायक रह चुके हैं, जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल होने से पहले तक कर रहे थे. हाल में हुए लोकसभा चुनावों में विपक्षी महाविकास अघाडी के शानदार प्रदर्शन करने के कारण महाराष्ट्र की सियासत में बदलाव देखने को मिला है.
बीजेपी पर राष्ट्रद्रोह का लगाया आरोप
वहीं किन्हालकर ने बीजेपी का साथ छोड़ने के पीछे पार्टी के ‘बदले हुए चरित्र’ को कारण बताया. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर ‘राष्ट्रद्रोह’ का आरोप लगाया. किन्हालकर ने पिंपरी-चिंचवाड़ शहर में एनसीपी (एसपी) की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”जिस बीजेपी में मैं शामिल हुआ था और आज जो बीजेपी देख रहा हूं, उसमें बहुत अंतर है. वैसे तो वे राष्ट्रवाद की बात करते हैं, लोगों के मुद्दों की बात करते हैं, सिंचाई की भी बात करते हैं, लेकिन उनका काम राष्ट्रद्रोह को बढ़ावा देता है न कि राष्ट्रहित को.” बता दें कि इस रैली में शरद पवार और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले भी शामिल हुई थीं.