Mumbai Road Accident News: मुंबई में एक रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे में एक अनियंत्रित बेस्ट बस ने 9 लोगों को उड़ा दिया. घायलों में से 27 वर्षीय एक युवती की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. यह घटना मुंबई के लालबाग इलाके की है. पुलिस ने सोमवार (2 सितंबर) को घटना की जानकारी दी.
हादसे का शिकार बेस्ट बस रुट नंबर 66 से सायन में लक्ष्मीबाई चौक की तरफ जा रही थी, इसी दौरान कथित तौर पर नशे में धुत्त एक यात्री ने ड्राइवर से बहस करते हुए बस की स्टीयरिंग घुमा दी. अचानक स्टीयरिंग घूमने से अनियंत्रित बस ने कई वाहनों को भी टक्कर मारी, जबकि दो पैदल यात्रियों को बस ने उड़ा दिया.
इस हादसे में मृतक युवती की पहचान नूपुर सुभाष मनियार के रुप में हुई है. हादसे में उनके सीने और पेट में गंभीर चोट आई, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे वाली जगह पर गणेश उत्सव की वजह से भीड़ अधिक थी. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.
स्टीयरिंग घूमने से हुआ हादसा
यह हादसा रविवार (1 सितंबर) की रात साढ़े आठ बजे का है. बेस्ट बस जब लालबाग सिग्नन पर स्थित गणेश टॉकीज के पास पहुंची, इसी दौरान ड्राइवर कमलेश प्रजापति (40) से कथित तौर पर नशे में धुत्त दत्ता मुरलीधर शिंदे बहस करने लगा. उसने ड्राइवर से जबरदस्ती करते हुए स्टीयरिंग को घुमा दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
स्टीयरिंग घूमते ही भीड़ भाड़ इलाके में बेस्ट बस ने मौके पर दो चार पहिया वाहन और बाइक को टक्कर मार दिया. इसके अलावा पैदल जा रहे दो लोगों को भी बस ने टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों को फ्रैक्चर आया है, जबकि 6 लोगों को मामूली चोट आई है.
इस संबंध में कालाचौकी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संजय मोहिते ने बताया कि नशे में धुत आरोपी को हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम गवाहों और घायल बस चालक के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे.
मृतका के कंधों के पर थी घर की जिम्मेदारी
दूसरी तरफ इस हादसे में जिस युवती नुपूर अभिषेक मनियार की मौत हुई है, वह लालबाग के चिंचपोकली के मुक्ताई बिल्डिंग रहती थी. उनके पिता का निधन हो गया है, जिसके बाद नुपूर ही परिवार का खर्च चलाती थीं. नुपूर के परिवार में मां और एक छोटी बहन है. नुपूर की मौत के बाद एक बार फिर उनके परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.