अंधेरी: मुंबई के अंधेरी इलाके में नामी ज्वेलरी ओम शिल्पी ज्वेल्स एंड जेम्स शॉप के मालिक किसनभाई जैन, प्रवीणभाई जैन को विभिन्न बैंकों द्वारा नीलाम किए गए सोने को सस्ते दाम पर देने का झांसा देकर करीब 80 लाख 27 हज़ार रुपयों का चूना लगाए जाने का मामला सामने आया है। ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में सोने के व्यापारी, ब्रोकर के रूप में काम करने वाले चेतन किशोर व्यास व उनके तीन अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस इस घटना में फरार चारों आरोपियों की तलाश कर रही है।
दअरसल चेतन व्यास ने अंधेरी लोखंडवाला कंपलेक्स में ओम शिल्पी ज्वेल्स एंड जेम्स शॉप के मालिक किसनभाई जैन, प्रवीणभाई जैन और उनकी दुकान के सेल्स मैनेजर प्रवीण सिंह राजपुरोहित को अगस्त 2023 को उसने बताया कि उसके अपने परिचित दीपक कुमार सांखला, राकेश कुमार कोठारी ने 2800 ग्राम सोना गोल्ड लोन बैंक में जमा कर कर्ज लिया है।
वह उस कर्ज को चुका पाने में असमर्थ है। जिस कारण बैंक ने सोना नीलाम करने का फैसला किया है। उस सोने को वह बैंक के माध्यम से सस्ते दाम पर दिलाने के नाम पर शिल्पी दुकान के मालिक से 80 लाख 27 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। तय समय पर सोना ना मिलने पर दुकान के मालिक ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया है।