Blogभिवंडी

महाराष्ट्र के भिवंडी में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हंगामा, भीड़ ने ऑटो को पलटा

Eid Miladunnabi in Maharashtra : महाराष्ट्र के भिवंडी में ईद-मिलादुन्नबी जुलूस में हंगामा हो गया. हालांकि पुलिस ने इस पर काबू पा लिया है. गणपति विसर्जन के दौरान पथराव के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल था. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शांतिपूर्वक जुलूस निकल रहा था. कुछ युवक इधर-उधर घूम रहे थे. दोपहिया वाहनों और रिक्शों पर झंडे लगाए और नारे लगाए. यह हंगामा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर हुआ. गुस्साए लोगों ने रिक्शा को पलट दिया. भीड़ ने तोड़फोड़ की कोशिश की. पुलिस ने भीड़ को हटा दिया. छत्रपती महाराज चौक परिसर में सभी दुकान बंद करा दी गई हैं. जब जुलूस शुरू हुआ तो कुछ युवक बाइक चला रहे थे. इसके बाद टक्कर लगने का मामला सामने आया. इसके बवाल बढ़ गया.

गणपति विसर्जन को लेकर भिवंडी में हुई थी झड़प
बता दें कि भिवंडी में इससे पहले रात करीब 12.30 बजे गणपति विसर्जन को लेकर दो समूहों में झड़प हो गई थी.दो समूहों के बीच झड़प के दौरान वंजारपट्टी नाका पर काफी भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ को काबू करने, तनाव को कम करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button