Sharad Pawar Security: केंद्र ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से महाराष्ट्र (Maharashtra) के 83 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है.
बीजेपी विधायक ने कसा तंज
शरद पवार को सुरक्षा मिलने पर महाराष्ट्र बीजेपी विधायक विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने तंज कसा है. राणे ने कहा, शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा मिली है. 55 सीआरपीएफ उनकी सुरक्षा करेंगे. मुझे नहीं पता कि इन्हें कौन मारेगा और इन्हें किससे खतरा है?? खबर पढ़ी तो सोचा कि क्या देश और प्रदेश में 50 साल बाद भी किसी को जेड प्लस सुरक्षा मिलती है या क्या??
यहां बता दें, शरद पवार की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम को तैनात किया गया है. सू्त्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे के आकलन की समीक्षा में पवार को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश की गई है.
सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने उन्हें ‘जेड प्लस’ श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया है. सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ की एक टीम इस कार्य को करने के लिए पहले से ही महाराष्ट्र में है. ‘जेड प्लस’ सुरक्षा सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी है. वीआईपी सुरक्षा श्रेणी का वर्गीकरण उच्चतम ‘जेड प्लस’ से शुरू होता है. इसके बाद ‘जेड’, ‘वाई प्लस’, ‘वाई’ और ‘एक्स’ आते हैं.
सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा शाखा एक विशेष समूह है जो गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है. इन वीआईपी में केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनेता, सरकारी अधिकारी, आध्यात्मिक नेता, व्यवसायी और अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल हैं.