मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा को बुधवार को बताया गया कि लोनावला में भुशी बांध के निकट दुर्घटनावश डूबने से मारे गए पांच व्यक्तियों के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार ने यह घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए खतरनाक पर्यटन स्थलों और प्रतिबंधित क्षेत्रों में चेतावनी पट्टी लगाई जाएगी।
चेतन तुपे ने विधानसभा में उठाया यह मुद्दा
पुणे के लोकप्रिय हिल स्टेशन लोनावला में भुशी बांध के निकट झरने में बहने के कारण एक महिला और चार बच्चों की मौत हो गई थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक चेतन तुपे ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। पुणे जिले के संरक्षक मंत्री पवार ने आश्वासन दिया कि सभी 36 जिलों में जिला नियोजन समितियों को खतरनाक स्थानों पर बोर्ड लगाने और नायलॉन जाल व बैरिकेड जैसे अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर विचार करने का निर्देश दिया जाएगा। पवार ने कहा, ‘लोनावला की घटना में मरने वालों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता के रूप में 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे।’