मुंबई: मुंबई (Mumbai) में इन दिनों पुलिस (Police) पर हिंसा करने के दो मामले सामने आए हैं। ऑन-ड्यूटी पुलिस के साथ दुर्व्यवहार के बाद दो पुलिसकर्मियों की पिटाई (Police personnel beaten) की घटना गोरेगांव और शिवड़ी इलाके में हुई। इनमें से एक घटना में उस समय हड़कंप मच गया जब RAK मार्ग पुलिस स्टेशन में जांजेब सलीम खान नाम के शख्स ने पुलिस कि पिटाई कर खुद को घायल कर आत्महत्या करने की कोशिश की। तो वहीं गोरेगांव बांगुर नगर में गस्त के दौरान शाहबाज निजाम शेख नाम के युवक ने पुलिस हवलदार की सड़क पर पिटाई कर दी। पुलिस ने दो अलग-अलग पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत घटी घटना में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई में दो अलग-अलग जगह पुलिसकर्मियों के पिटाई से हड़कंप मच गया है और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं।
शिवड़ी की घटना
पुलिस के अनुसार दोपहर 15:12 बजे 23 साल का युवक जांजेब शिवड़ी इलाके में आरएके मार्ग पुलिस स्टेशन में आया और ट्रेन में हुए मोबाइल चोरी की एफआइआर दर्ज करने को कहा, लेकिन पुलिस ने उसे वडाला रेलवे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। जिसके बाद जांजेब ने पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा शुरु कर दिया। पुलिस हवलदार स्वप्निल कातुरे द्वारा समझाए जाने पर उसने हवलदार कि नाक पर जोरदार मुक्का मार दिया। जिसके बाद मेज पर सिर मारकर आत्महत्या का प्रयास करने लगा। सिर में चोट लगने के कारण उसे केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बांगुर नगर की घटना
वहीं दूसरी घटना गोरेगांव के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत हुई। शिवराम प्रभाकर बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं, बुधवार देर रात वह महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवान के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि गोरेगांव में स्नेहा बार (लिंक रोड) के सामने दो युवक आपस में झगड़ रहे थे। जिसके कारण वहां यातायात सेवाएं बाधित हो गई थी। इसलिए कांस्टेबल ने दोनों को समझा कर झगड़े में बीच-बचाव करने की कोशिश की। इसी दौरान शाबाज उर्फ आदिल नाम के युवक ने कांस्टेबल से गाली-गलौज करते पुलिस की ही पिटाई कर दी। इन दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया और आगे जांच पड़ताल कर रही है।