तोड़क कार्रवाई करने गए मनपा अधिकारी के ऊपर हमला
वसई: वसई-विरार शहर में बढ़ते अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने हेतु वसई-विरार शहर महानगरपालिका प्रभाग समिति ‘जी’ अंतर्गत अनधिकृत निर्माण पर तोड़क कार्रवाई करने गई टीम पर बुधवार को (मनपा) के उपायुक्त अजित मुठे व अन्य कर्मियों पर हमला होने की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मनपा के अधिकारी ने देर रात हमला करने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई 2024 को शाम करीब 4.30 बजे कामन भिवंडी रोड पर शिलात्तर में नए पुल के पास वसई-विरार मनपा के प्रभाग ‘जी’ के अतिक्रमण विभाग द्वारा अवैध रूप से बना रहे पत्रा शेड पर तोड़क करवाई कर रहे थे। इसी समय दो आरोपियों ने आकर जे.सी.बी. ड्राइवर सुनील गडग को गाली-गलौज कर जे.सी.बी.को बंद करवाया। मनपा उपायुक्त अजीत मुठे उन लोगों को समझा रहे थे, तभी दो आरोपी उपायुक्त मुठे के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। ड्यूटी पर तैनात महाराष्ट्र सुरक्षा बल का कांस्टेबल कृष्णा विघ्ने बचाव में आया, तो एक आरोपी ने कांस्टेबल के आंख पर वार कर उसे घायल कर दिया।
दूसरे आरोपी ने महाराष्ट्र सुरक्षा बल की महिला जवान का कॉलर पकड़कर धक्का और गाली-गलौज कर प्रताड़ित किया तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर अपमानित किया। मनपा की टीम ने 11 हजार से अधिक का वर्ग फुट में तोड़क कार्रवाई किया, वहीं देर रात्रि को उक्त प्रभाग के कर्मचारी विजय नडगे ने नायगांव थाने में दो आरोपियों के खिलाफ नायगांव पुलिस स्टेशन में कलम 132, 74, 121 (1), 352, 351 (2) 3 (5) व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं 1 अगस्त को प्रभाग ‘जी’ के अतिक्रमण विभाग द्वारा शिलात्तर के पास बड़े पैमाने पर अनधिकृत निर्माणों पर 3 जेसीबी की सहायता से तोड़ू कार्रवाई के दौरान 30 एमएसएफ जवान, 10 से अधिक पुलिस कर्मियां (एपीआई बलिराम पालकर), अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले, उपायुक्त अजित मुठे, ‘जी’ सहायक आयुक्त मनाली शिंदे, ‘सी’ सहायक आयुक्त महेश पाटील, ‘एफ’ सहायक आयुक्त गणेश पाटील, ‘डी’ सहायक आयुक्त ग्लिसन घोंसलाविस, नियोजन प्राधिकरण विभाग के सहायक आयुक्त मोहन संखे, अतिक्रमण इंजीनियर अरुण सिंह, अक्षय ठाकुर और मनीष पाटील आदि उपस्थित थे।