मुंबई : महाराष्ट्र के चर्चित बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए अपने बेटे की फर्जी मुठभेड़ में हत्या करने की बात कही है। राज्य के हाई कोर्ट में अपनी अर्जी लगाते हुए मामले की विशेष जांच दल से जांच करने की मांग रखी है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि आरोपी अक्षय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे ने इस पूरे घटना की विशेष जांच दल (SIT) बनाकर जांच करने की मांग की है। इस मामले में जानकारी देते हुए अन्ना शिंदे के वकील अमित कटरनवारे ने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी याचिका दाखिल की गई है। मृत आरोपी के पिता अन्ना शिंदे ने पुलिस के ऊपर आरोप लगाया है कि उनके बेटे की फर्जी मुठभेड़ दिखाकर हत्या की गई है।
बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर को लेकर तरह तरह की बातें चर्चा में हैं। सत्ता पक्ष के लोग इसे एनकाउंटर बता रहे हैं, जबकि विपक्ष के लोग इसे कुछ लोगों को बचाने की साजिश बता रहे हैं। वहीं अब मृतक के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करके अपनी फरियाद लगायी है और कोर्ट ने न्याय की मांग की है। याचिकाकर्ता के वकील अमित कटरनवारे के माध्यम से दायर अपनी याचिका में अन्ना शिंदे ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के हाथों में हथकड़ी लगी थी, ऐसे में वह कैसे पुलिस का असलहा छीन कर फायर कर सकता है। पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर फर्जी मुठभेड़ में हत्या की है।
वहीं बदलापुर के एक स्कूल में पढने वाली दो मासूम बच्चियों के साथ दुराचार करने वाले आरोपी अक्षय शिंदे के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की सोमवार को खबर सामने आने के बाद से मंगलवार को राज्य की सत्ता में शामिल दलों द्वारा कार्रवाई का स्वागत व लोगों का मुंह मीठा कराया जा रहा है।