मुंबई. AIMIM के नेता इम्तियाज जलील आज औरंगाबाद से कई मुस्लिम संगठनों के साथ मुंबई आ रहे है. बाबा रामगिरी और नितेश राणे ने पिछले दिनों मुस्लिम समाज के लिए जो भी कहा है, उसके विरोध में मुस्लिम संगठन आज मुंबई में तिरंगा यात्रा निकालने के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं. औरंगाबाद से इम्तियाज जलील के साथ सैकड़ों कार का काफिला साथ चल रहा है. ये सभी लोग नासिक में जमा हो रहे हैं. पुलिस की कोशिश है कि वो मुंबई के अंदर नहीं पहुंच सकें. मुंबई एंट्री पॉइंट पर मुंबई पुलिस और ठाणे पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त करके रखा हुआ है.
मुंबई पुलिस के मुताबिक जो भी एआईएमआईएम के नेता या फिर मुस्लिम संगठन मुंबई में घुसने की कोशिश करेंगे, उन सभी को मुलुंड चेक नाके पर रोका जाएगा ताकि वो मुंबई में एंट्री नहीं कर पाएं. बड़ी तादाद में मुंबई पुलिस और ठाणे पुलिस के लोग मौजूद हैं और बैरिकेट लगना शुरू कर दिया गया है. एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने कहा कि सरकार जानती है कि महाराष्ट्र के अंदर जो हरकत हो रही है, वो सरकार द्वारा ही की जा रही है. महाराष्ट्र में खुलेआम मुसलमानों को गालियां दी जा रहे हैं. क्या इसमें कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. इसलिए हम मुंबई तक मार्च करने जा रहे हैं.
एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने कहा कि ये देश कानून से चलेगा. हम चाहते हैं कि देश के अंदर कानून बने कि कोई भी किसी की जाति, धर्म, महापुरुष के बारे में कोई गलत बात नहीं करे. इन लोगों ने नीतिश राणे जैसे लोग छोड़ रखे हैं कि वो कुछ भी बोलें, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होगी.