मीरा-भायंदर में अनधिकृत बारों पर कार्रवाई शुरू
भायंदर : मनपा प्रशासन ने आखिरकार से मीरा-भायंदर में अनधिकृत बार के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. प्रशासन ने घोषणा की है कि पहले चरण में कुल 22 बार पर यह कार्रवाई की जाएगी.
युवाओं में नशे की लत बढ़ने की दर को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था . ठाणे और मीरा भायंदर शहरों में अनधिकृत बारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए थे । इसी के तहत नगर निगम ने गुरुवार को कार्रवाई की योजना बनाई। फिलहाल शहर में 130 से ज्यादा बार और 3 पब हैं. प्रशासन ने बिना इजाजत बनाए गए 22 बार की लिस्ट तुरंत तैयार कर ली है. जबकि शेष बार कागजात व निर्माण स्थल का निरीक्षण करने का आदेश वार्ड स्तर के कर्मचारियों को दिया गया है. इसी के तहत से यह कार्रवाई शुरू की गई। शुरुआत में ‘टाइमलेस’ होटल पर कार्रवाई करते हुए इस बार को जमींदोज कर दिया गया था. मददगार रवि पवार ने बताया कि यह कार्रवाई जारी रहेगी.