महाराष्ट्र के डोंबिवली की दर्दनाक घटना, डंपर के पहिए के नीचे कुचल जाने से एक महिला की मौत
डोंबिवली : अपना पासपोर्ट रिन्यू कराकर अपने पति के साथ लौट रही स्नेहा दाभिलकर (52) की बाइक गिरने से डंपर के पहिए के नीचे कुचल जाने उनकी डोंबिवली के सम्राट चौक इलाके में मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से इलाके में आक्रोश है. घटना स्थल से महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए शास्त्री नगर अस्पताल ले जाया गया और पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले ही सुधीर दाभिलकर मुंबई फायर ब्रिगेड से रिटायर हुए हैं. रविवार दोपहर करीब पति-पत्नी पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए डोंबिवली स्थित पासपोर्ट कार्यालय गए. पासपोर्ट रिन्यू कराने के बाद उन्होंने एटीएम से पैसे निकाले और बाहर साथ में नाश्ता किया. इसके बाद सम्राट चौक से अपने आवास स्वामीनारायण लौटने के दौरान सड़क से गुजर रहे एक चारपहिया वाहन को ओवरटेक करते समय अचानक सामने से तेज गति से आ रहे डंपर के कारण सुधीर ने दोपहिया वाहन का जोरो से ब्रेक लगाया. जिससे दोपहिया वाहन का बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गए. स्नेहा भी संभल नहीं पाई और डंपर के पहिए के नीचे कुचल गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर डोंबिवली विष्णुनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
इस घटना के बाद दाभीलकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है स्नेहा के बड़े बेटे ने बताया कि, मैंने कुछ ही मिनट पहले फोन पर मां से बात की थी अब मुझे एहसास हो रहा है कि मैं अपनी मां को कभी नहीं देख पाऊंगा. वही पति सुधीर भी अपनी आंखों के सामने अपनी पत्नी की मौत का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. इधर, विष्णुनगर पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से जांच कर इस मामले में केस दर्ज किया जायेगा.