Maharashtra News: पुणे (Pune) के चिंचवाड़ इलाके में एक स्क्रैप के गोदाम में भीषण (Godown Fire) आग लग गई. यह आग शनिवार तड़के लगी. आग इतनी व्यापक थी कि इसने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले ले लिया. बताया जा रहा है कि इलाके की 150 दुकानों भी इस आग में जल गईं. घटनास्थल का वीडियो सामने आया है जिसमें आग की बड़ी-बड़ी लपटें और धुआं उठता नजर आ रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है.घटनास्थल से इस तरह की आवाजें आ रही थीं जैसे कि विस्फोट हो रहा हो. जानकारी मिलने के बाद बचावकर्मियों के साथ ही स्थानीय लोग भी जुट गए. जब तक आग पर काबू पाया गया वहां सबकुछ जलकर खाक हो गया था. घटनास्थल से आए वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुना जा रहा है कि सबकुछ बर्बाद हो गया.