Man Jumped into Sea From Atal Setu: मुंबई में 30 सितंबर को एक शख्स के अटल सेतु से समुद्र में छलांग लगाने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने सोमवार सुबह अपनी कार ट्रांस-हार्बर अटल सेतु पर पार्क करने के बाद कथित तौर पर छलांग लगा दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सेवरी में हुई घटना के बाद उस व्यक्ति की तलाश और बचाव अभियान शुरू किया. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना सुबह करीब 10 बजे की है. वह आदमी एक एसयूवी में पुल पर गया, उसे एक साइनबोर्ड के पास पार्क किया और समुद्र में कूद गया.
छलांग लगाने वाले शख्स के परिवार का पता लगा रही पुलिस
अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गाड़ी किसी सुशांत चक्रवर्ती के नाम पर रजिस्टर्ड है. एक राहगीर ने अधिकारियों को सतर्क किया और सेवरी पुलिस और तटीय पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि अधिकारी उस व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का पता लगाने का भी प्रयास कर रहे हैं.
अटल सेतु का इसी साल जनवरी में हुआ उद्घाटन
बता दें कि ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ इसे मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) के नाम से भी जाना जाता है, जो दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ता है, जिसका उद्घाटन इस साल जनवरी में किया गया था. ये छह लेन वाला पुल 21.8 किमी लंबा है और 16.5 किमी सी-लिंक है.
इससे पहले अगस्त महीने में एक महिला ने अटल सेतु से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की थी. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ उसे बचा लिया था. शाम मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ने वाले अटल सेतु पर एक महिला पहुंची थी. इस दौरान महिला अटल सेतु पर चढ़ गई और फ्लाईओवर से समंदर में कूदने की कोशिश करने लगी.