यवतमाल: जिला पुलिस प्रशासन की ओर से जिले में चलाए जा रहे अवैध व्यवसायों पर नकेल कसने के लिए एलसीबी टीम और यवतमाल पुलिस टीमों को कार्रवाई करने की सूचनाएं दी गई है। बाभुलगांव में एलसीबी की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया। वहीं दूसरी ओर महागांव पुलिस ने शिरपुली शिरमाल खेत परिसर में लगाई गई गांजे की खेती का पर्दाफाश किया।
सगे भाई कर रहे थे गांजा की खेती
यवतमाल में बरगेवाड़ी परिसर में गांजे की खेती मिलने को सालभर का समय हो रहा है। वहीं फिर से महागांव तहसील के शिरपुली से शिरमाल गांव में गांजे की खेती करने की बात सामने आयी है। महागांव और दराटी की फिर से गांजे की खेती किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी रामेश्वर पुंजाजी पोटे और परमेश्वर पुंजाजी पोटे इन दो खेत मालिकों ने अपनी फसलों में अंतर फसल के तौर पर गांजे की फसल लगाई थी।
इस मामले की खबर मिलने पर दराटी पुलिस थाने के थानेदार योगेश वाघमारे और महागांव थानेदार धनराज नीले पुलिस दल के साथ शिरपुली शिरमाल परिसर में पहुंचे। खेत परिसर की तलाशी लेने पर वहां पर गांजे की बुवाई करने की बात सामने आयी। खेत में चोरी छिपे गांजे की बुवाई करने की खबर पुलिस को प्राप्त हुई थी। दो सगे भाइयों द्वारा गांजे की अंतर फसल ली जा रही थी। पुलिस कर्मचारियों ने गांजे के पौधे उखाड़े। खेत में कुल 63 किलो से ज्यादा गांजा पाया गया। पुलिस ने दोनों खेत मालिकों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
बाभुलगांव में गांजे की तस्करी का पर्दाफाश
यवतमाल एलसीबी की टीम ने बाभुलगांव शहर के कलंब से बाभुलगांव रोड पर तहसील कार्यालय के सामने कार को रोककर इसमें 61.5 किलोग्राम गांजा व वाहन सहित 25 लाख 48 हजार रुपयों का माल जब्त किया। बीते 1 अक्टूबर की रात 9 बजे के करीब एलसीबी की टीम बाभुलगांव पुलिस थाना परिसर में अवैध धंधों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के लिए गश्त लगा रही थी।
इस समय सूचना मिली कि कलंब से बाभुलगांव की ओर ग्रे रंग की कार नंबर सीजी 12 एवी 0515 से कुछ लोग छत्तीसगढ से कलंब से बाभुलगांव मार्ग होते हुए नेर में अवैध रूप से गांजा लेकर जाने वाले हैं। पुलिस ने तहसील कार्यालय के सामने नाकाबंदी लगाई। जाने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया गया।
पुलिस ने बाभुलगांव की ओर ग्रे रंग की कार को रोका गया। इसमें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के लामीदरहा, बोईरदादर निवासी सोहेल शहादत खान (27), शहादत खान उस्मान खान (60) और एक 60 वर्षीय महिला को कब्जे में लिया। इसके बाद वाहन की तलाशी लेने पर उसमें गांजा के फूल, बीज व पत्तियां कुल वजन 61.500 किलोग्राम मूल्य 12 लाख 30 हजार रुपयों का माल मिला।
नेर तहसील में बेचने की थी तैयारी
गांजा आडिशा के दयाडेरा निवासी गोपाल से खरीदकर नेर तहसील के चमननगर निवासी सलीम को बेचने के लिए लेकर जाने की जानकारी दी गई। आरोपियों के खिलाफ बाभुलगांव थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई एलसीबी पुलिस निरीक्षक ज्ञानोबा देवकते, एपीआई सुगत पुंडगे, एपीआई अमोल मुडे, पुलिस कर्मचारी बंडू डांगे, योगेश गटलेवार, सैयद साजिद, अजय डोले, रूपेश पाली, रितुराज मेडवे, विनोद राठोड, आकाश सहारे, महिला कर्मचारी ममता देवतले, विवेक पेठे, योगेश टेकाम, अमित मेश्राम, साइबर सेल के पुलिस कर्मचारी सचिन देवकर, प्रगति कांबले, पूजा भारस्कर ने की।