Blogमुंबई

मुंबई में अब इस दिन होगी ईद-ए-मिलाद की छुट्टी, मुस्लिम समाज की मांग पर शिंदे सरकार ने किया ऐलान

EId-e-Milad 2024 Celebration: मुंबई शहर और मुंबई उपनगर में ईद-ए-मिलाद की छुट्टी 16 सितंबर के बदले 18 सितंबर को दी जाएगी. राज्य सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. बता दें कि 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद और 17 सितंबर को गणपति विसर्जन है. ऐसे में महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नसीम खान ने बीते दिनों मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि ईद-ए-मिलाद की छुट्टी 16 सितंबर की बजाय 18 सितंबर को कर दिया जाए.

पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन का जुलूस
कांग्रेस नेता नसीम खान ने इसके पीछे तर्क दिया था कि क्योंकि 17 सितंबर को गणेश विसर्जन है. दोनों समुदाय का त्योहार अच्छे से हो, आपसी सौहार्द बना रहे. त्योहार की पवित्रता बनी रहे और हिंदू- मुस्लिम भाईचारा बरकरार रहे. इसलिए छुट्टी 16 सितंबर के बदले 18 सितंबर के दिन की जाए.

नसीम खान ने पत्र में लिखा था कि हमने ‘ऑल इंडिया खिलाफत कमेटी’ की बैठक आयोजित की थी. बैठक में निर्णय लिया गया कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जो जुलूस निकाला जाता है वो 16 सितंबर के बदले 18 सितंबर को निकाला जाएगा.

1 दिन की शराबबंदी घोषित करने की मांग
वहीं इससे पहले AIMIM नेता वारिस पठान ने भी एक्स पर वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि ख़िलाफत कमेटी द्वारा आयोजित ईद-ए-मिलाद के जुलूस को लेकर मीटिंग रखी गई थी. उसमें उल्लेमा ए इक्रम और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की मौजूदगी में ये फ़ैसला लिया गया कि गणपति विसर्जन भी 17 सितंबर को है और ईद-ए-मिलाद भी 17 सितंबर को है तो अब ईद-ए-मिलाद का जुलूस 18 सितंबर को निकाला जाएगा. हमारी सरकार से मांग है कि 18 तारीक को छुट्टी घोषित करे और मुस्लमानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक दिन की शराबबंदी घोषित करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button