मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने लालबाग के राजा के लिए 20 किलो के सोने का मुकुट अर्पित किया है. इसकी कीमत 16 करोड़ रुपये हैं. अनंत अंबानी ने श्रद्धा भाव से मुकुट को गणेश मंडल को सौंपा है. अनंत अंबानी को लालबाग सार्वजनिक गणेश मंडल के ओर से मंडल के वर्किंग कमेटी का प्रिंसिपल एडवाइजर नियुक्त किया जाता है. अंबानी का परिवार हर साल गणपति बप्पा के लिए श्रद्धा से दान देता है.
इस साल लालबाग के राजा मयूरासन पर विराजित हैं. उनके मस्तक की शोभा बढ़ा रहा सोने का मुकुट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 14 फीट की की गणपति की मूर्ति का भव्य रूप देखकर भक्त हर्ष और उल्लास से भर गए.
कोविड के दौरान भी मदद को आगे आया था अंबानी परिवार
लालबाग के राजा का गणेश मंडल 7 सितंबर से 17 सितंबर तक गणेशोत्सव मना रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, कोविड-19 के दौरान लालबाग राजा कमेटी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही थी. तब अनंत अंबानी मदद के लिए आगे आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 24 डायलाइसिस मशीन गणेश मंडल को दान में दी थीं.
गौरतलब है कि लालबाग के राजा गणेश मंडल पूरे महाराष्ट्र में मशहूर है. पूरे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम रहती है लेकिन मुंबई का उत्साह अपना विशेष महत्व रखता है. मुंबई का ये गणेश मंडल बहुत मशहूर है. यहां देश-विदेश से लोग दर्शन के लिए आते हैं. मुंबई में बड़े-बड़े नेता और फिल्मी सितारे इस गणेश मंडल में हर साल दर्शन के लिए आते हैं.
गणेश मंडल की तरफ से हर साल आम लोगों के दर्शन के लिए पूरी व्यवस्था की जाती है. बड़ी संख्या में लोग यहां अपनी मनोकामान लिए आते हैं. भक्तों के जयकारे के उदघोष से पूरा माहौल भक्ति के सैलाब में डूब जाता है.