Blogमुंबई

नितेश राणे के मस्जिद वाले बयान पर भड़के AIMIM विधायक, ‘उसके बाप में भी हिम्मत नहीं कि…’

Maharashtra News: बीजेपी विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) के एक बयान पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के मालेगांव विधायक मुफ्ती इस्माइल कासिम (Mufti Ismail Qasim) काफी भड़के हुए हैं. उन्होंने नितेश राणे को चुनौती दी कि उनकी हिम्मत है तो वह मालेगांव की मस्जिद में आकर दिखाएं. अगर वे अंदर आए तो बाहर नहीं निकल पाएंगे.

एआईएमआईएम की गुजरात इकाई के फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कासिम, नितेश के बारे में कहते हैं, ”जो बकवास करते हैं वह हवाहवाई है. उसकी क्या उसके बाप की हिम्मत नहीं है कि वह मस्जिद में आकर किसी को मारे. वह आएगा तो वापस नहीं जाएगा. मुसलमान कोई चूड़ी पहनकर नहीं बैठे हैं और ना ही मुसलमान बुजदिल हैं. हम कानून हाथ में नहीं लेना चाहते.”

‘हम कानून हाथ में नहीं लेते वर्ना…’- AIMIM विधायक
कासिम ने आगे कहा, ”अगर हम कानून हाथ में लेते तो रामगिरी महाराज को भी पता चल जाता है और नितेश राणे जैसे मुहफंट को भी औकात बता देते. हम मुसलमान हैं और हम कानून हाथ में नहीं ले सकते. इसका मतलब यह नहीं कि कोई कुछ भी बोले.”

कासिम की नितेश को खुली चुनौती
नितेश को चुनौती देते हुए कासिम ने कहा कि, ”अगर हिम्मत है तो मालेगांव के मस्जिद में घुसकर बताए. अंदर आना उसके इख्तियार की बात होगी लेकिन निकल नहीं पाएगा. इस तरह का भड़काऊ भाषण देकर सरकारी सरपरस्ती में दंगा कराना चाहता है. सरकार से अपील करता हूं कि ऐसे लोगों पर लगाम लगाएं, कानून का पालन जरूरी है. सरकार से मांग है कि ऐसा कानून बनाया जाए कोई किसी के मजहब को लेकर कुछ ना बोल पाए.”

अहमदनगर में यह बोल गए थे नितेश राणे
नितेश राणे ने अहमदनगर में एक कार्यक्रम में कहा था, ”जिस भाषा में समझते हो ना, उसी भाषा में धमकी देकर जाता हूं. हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ अगर कुछ भी किया तो तुम्हारी मस्जिदों के अंदर चुन-चुनकर मारेंगे.” इस मामले में नितेश राणे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. बता दें कि नितेश राणे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद नारायण राणे के बेटे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button