भिवंडी। भिवंडी ठाणे बाइपास रोड के साथ-साथ हाइवे पर भी पुलिस बताकर लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। अब इस नकली पुलिस ने अपना रुख भिवंडी शहर की ओर कर लिया है। शहर की व्यस्ततम सड़क पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक दुकानदार से 87 हजार रुपये के सोने के आभूषण लूट लिए गए। व्यवसायी रमेश कुमार लालचंद जैन शाम करीब साढ़े पांच बजे गौरी पाड़ा रोड पर बीएसएनएल कॉर्नर से धोबी तालाब की ओर अपने काम पर जा रहे थे, तभी दोपहिया वाहन पर सवार दो लोगों ने उन पर चिल्लाया और कार रोकने के लिए कहा, उन्हें पास बुलाकर अपना पुलिस पहचान पत्र दिखाकर बताए और कहा कि हम पुलिस वाले हैं और हमारी विशेष ड्यूटी लगी है। इस जगह पर चोरियां बहुत होती हैं। इसलिए अपने गहनों को संभाल कर रख लो। जब आरोपियों ने अंगूठियां और हाथ का कड़ा मांगा तो रमेश कुमार ने देने से इनकार कर दिया। उस पर फर्जी पुलिस वालों ने कहा कि हमें दर्ज करना है कि कितने नागरिकों की जांच की गयी है और कहा गया कि हमे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करना जरूरी रहता है। उसी समय फर्जी पुलिस वालों का एक साथी पैदल यात्री बनकर उनके पास आया और वह पुलिस को उसके गले से चेन उतार कर एक कागज में लपेट दी। जिस पर विश्वास कर रमेश कुमार ने अपना कड़ा और अंगूठियां दे दी। जब आरोपी उसे कागज में लपेट रहा था तो उसने चालाकी करते हुए एक पत्थर बंधी थैली उनके हाथ में थमा दी।रमेश कुमार ने दुकान पर आकर जांच की तो कागज की थैली में पत्थर निकले। जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, उनकी शिकायत के आधार पर भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में तीन धोखेबाज पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close