भिवंडी। भिवंडी शांतिनगर पुलिस ने दो एमडी तस्करों के साथ पांच दिन में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 58 लाख 75000 रूपये मूल का सामान जब्त किया है। जिसमें पुलिस ने अधिक मात्रा में मेफ़ेड्रॉन (एमडी), बीएमडब्ल्यू कार व पिस्तौल सहित डीजल से भरा टेंकर जप्त किया है। जिस की जानकारी आज शांतिनगर पुलिस स्टेशन में आयोजित पत्रकार परिषद में सीनियर पीआई विनायक गायकवाड ने दी ।
पहली कार्रवाई
सीनियर पीआई विनायक गायकवाड ने बताया कि शहर में अमली प्रदार्थ विक्रेताओं की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर भिवंडी परिमंडल दो के पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी द्वारा कार्रवाई का आदेश दिया गया था। जिसके अनुसार 21 अगस्त को पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े व उनकी टीम ने गुप्त जानकारी की बिना पर साई बाबा मंदिर के पास हिना गैरेज के सामने कल्याण रोड पर खड़े टेंकर से अवैध रूप से डीजल की बिक्री करने वाले अजित चौविसलाल यादव (34) निवासी बेलापुर और मुंबई के मानखुर्द निवासी आरिफ जलालुद्दीन खान (42) को गिरफ्तार कर 15 हजार 500 लीटर डीजल से भरा टेंकर जब्त किया है। जिसकी कीमत 20.80 लाख रूपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान इनका एक साथी सनी फरार होने में कामयाब हो गया था जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरा मामला :
इसी तरह 24 अगस्त को शांतिनगर पुलिस की गश्त दल ने भादौड़ स्थित पाइपलाइन रोड पर नाशिक से आए दो मेफ़ेड्रॉन (एमडी) तस्करों को बीएमडब्ल्यू कार समेत गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 10 लाख रूपये मूल का 50 ग्राम मेफेड्रॉन ड्रग्स बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मुजफ्फर मोबीन शेख (24) और समीर फिरोज रोकड़िया (24) है। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी मुजफ्फर के घर नाशिक जाकर तलाशी ली तो वहां से एक पिस्तौल भी बरामद हुई है । इसके साथ ही पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के पास से 10 लाख की मेफ़ेड्रॉन (एमडी), 15 लाख की बीएमडब्ल्यू कार, 1.30 लाख का दो मोबाईल फोन और 45000 रूपये कीमत की पिस्तौल सहित कुल 26.75 लाख रूपये मूल का सामान बरामद किया है।
अन्य मामला
23 अगस्त को भी पुलिस ने एक तड़ीपार आरोपी को एमडी तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया तह जिस के पास से 11 लाख 20 हजार रूपये की कीमत का एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इन सभी मामलों में पुलिस की आगे जांच जारी है।