मुंबई: मुंबई समेत एमएमआर में विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही कई नए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी थी। पिछले दो महीने में संबंधित विभागों ने टेंडर प्रक्रिया करीब पूरी कर ली थी ताकि लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही नए प्रॉजेक्ट के टेंडर अलॉट किए जा सकें। लेकिन, राज्य में मतगणना के बाद भी चुनावी आचार संहिता खत्म नहीं हो सकी है। शिक्षक विधायक चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है। इससे प्रॉजेक्ट से जुड़ी एजेंसियों को टेंडर अलॉट करने के लिए अभी करीब एक और महीने का इंतजार करना होगा। कि राज्य में अभी शिक्षक चुनाव होने वाले हैं। इस वजह से 30 जून तक राज्य में आचार संहिता के सभी नियम लागू रहेंगे। इस दौरान कोई भी सरकारी एजेंसी किसी भी प्रकार का टेंडर अलॉट नहीं कर पाएगी।
हालांकि केंद्र की तरफ से बुधवार को ही एक आदेश जारी कर लोकसभा चुनाव के लिए देश भर में लागू आचार संहिता को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन राज्य में होने वाले शिक्षक विधायक चुनाव के चलते आचार संहिता की बंदिशें राज्य में लागू रहेंगी।
जुलाई होगा अहम
विधान परिषद चुनावों के चलते अब जुलाई का महीना एमएमआर के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट के लिए अहम रहने वाला है। जुलाई में ही मुंबई और ठाणे की ट्रैफिक की समस्या हल करने वाले 5 नए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट का रास्ता साफ हो सकेगा। इसके अलावा, मुंबई रिंग रोड समेत खाड़ी पर तीन ब्रिज के साथ ही ठाणे तक एलिवेटेड रोड प्रॉजेक्ट को भी रफ्तार मिलेगी।