मुस्लिम वर्ग को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं, बोले 4 जून को साफ होगी असली तस्वीर
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर देश भर में चर्चाओं का दौर जारी है, हर कोई अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगा रहा है। टीवी पर लोकसभा के चुनाव खत्म होने के साथ ही एक्जिट पोल जारी हो गया। टीवी चैनलों पर एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनडीए की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस वजह से मुस्लिम समाज में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, उनका मानना है की टीवी के गोदी मीडिया अपने एक्जिट पोल में भाजपा की ही सरकार को बढ़त में बताएंगे जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है जिसका पता 4 जून को ही लग सकेगा।
इंडिया गठबंधन सरकार के लिए दुआ
धारावी वांजावाडी की घरेलू महिला हसीना शेख बढ़ी हुई महंगाई से त्रस्त हैं। इनका कहना है कि वो रात दिन दुआएं मांग रही हैं कि इस बार सरकार बदल जाए और इंडिया गठबंधन की सरकार बने। महंगाई से घर चलाना मुश्किल हो रहा है, दवाइयां महंगी हो गई हैं। दस साल हम लोगों ने बीजेपी सरकार को मौका दिया लेकिन अब गले तक आ गया है, जीना मुश्किल हो गया है, इसलिए हम 4 जून का इंतजार कर रहे हैं।
मुस्लिमों को इंडिया की सरकार बनने की उम्मीद
मीनारा मस्जिद के पास खजूर का ठेला लगाने वाले मुजीब काजमी का कहना, सरकार ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि मुसलमानों को परेशान करने का ही काम किया, कौन चाहेगा कि बीजेपी तीसरी बार आए, मुसलमानों में भाजपा के प्रति गुस्सा ही देखा जा रहा है, फिर चाहे छात्राएं हों, घरेलू महिलाएं हों, नौकरी पेशा या व्यापारी हर किसी ने कहा की हम टीवी चैनलों के एक्जिट पोल पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। सीधे 4 जून का इंतजार कर रहे हैं, अगर मशीन में कोई गड़बड़ ना की गई होगी तो इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
क्या बोले लोग
रे रोड सामाजिक कार्यकर्ता यास्मीन लुलानिया कहते हैं कि बीते दस साल मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए बुरे साबित हुए हैं, महंगाई और बेरोजगारी से हर कोई परेशान है। अपराध बढ़ गए हैं लेकिन सरकार झूठ पर झूठ बोलती है। मुसलमानों को धमकाने वाली सरकार है ये, हमें देश की तरक्की करने वाली और हिंदू मुस्लिम के नाम पर जो ना लड़ाए वो सरकार चाहिए। वहीं धारावी के दस्तगीर अंसारी कहते हैं, देश में बदलाव चाहिए, हम उम्मीद करते हैं कि बदलाव होगा, ये टीवी चैनलों के एक्जिट पोल झूठे हैं। असली नतीजे 4 जून को आएंगे हम व्यापारी लोग मौजूदा सरकार से तंग है, अब सभी को साथ लेकर चलने वाली सरकार चाहिए।