Blog
फिरदौस इदरीश शेख बनी GON सोशल सर्विस एसोसिएशन की वुमन सेल प्रोटेक्टर
मुंबई। मानवाधिकार, महिलाओं, बच्चों और पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था GON सोशल सर्विस एसोसिएशन ने फिरदौस इदरीश शेख को वुमन सेल प्रोटेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। मोहम्मद अब्दुल रहमान ने उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर फिरदौस इदरीश शेख ने कहा कि मेरी अम्मी की दुआ से आज मैं यहाँ पर पहुंची हूँ। साथ ही उन्होंने GON सोशल सर्विस एसोसिएशन की पूरी टीम के हिफाजत के लिए दुआ की।