मुंबई: मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार को तेज आंधी और बारिश की वजह से पेट्रोल पंप पर लोहे की एक होर्डिंग गिर गई, जिसकी चपेट में आकर 35 लोग घायल हो गए हैं। जबकि 100 से अधिक लोगों की इसके निचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘कुछ लोगों के होर्डिंग के नीचे दबे होने की आशंका है और तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।” अधिकारी ने बताया कि घटना पंतनगर में ईस्टर्न एक्सप्रेस वे राजमार्ग के किनारे स्थित पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप के पास घटी। उन्होंने बताया कि पुलिस, मुंबई अग्निशमन और अन्य एजेंसियों के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘सात घायलों को नगर निगम द्वारा संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया है।”