Blogवसई विरार

Palghar Triangular fight: भाजपा से हेमंत विष्णु सावरा बने उम्मीदवार

विरार: पालघर (Palghar) लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) के लिए मतदान पांचवें चरण में 20 मई को होना है। जिसके नामांकन की अंतिम तिथि 3 मई निर्धारित थी। लंबे इंतजार के बाद नामांकन के ठीक एक दिन पूर्व महायुति की ओर पालघर सीट से वर्तमान सांसद राजेंद्र गावित को दरकिनार करते हुए भाजपा (BJP) से हेमंत विष्णु सावरा को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन (Shivsena UBT) से भारती कामड़ी और इस क्षेत्र से तीन विधायकों को चुनकर लाने वाली स्थानीय पार्टी बहुजन विकास आघाडी (BVA) से बोईसर के विधायक राजेश पाटिल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी ताल ठोक दी है। हालांकि नाम वापसी की अंतिम तिथि छः मई निर्धारित है। जिसके बाद इस चुनाव की पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
पालघर सीट की लड़ाई अब त्रिकोणीय बन गई है। हालांकि सभी दल के लोग अपनी पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत हासिल करने का दावा जरूर कर रहे हैं, लेकिन कौन चुनकर आएगा यह तो वक्त ही बताएगा। पालघर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र के 48 लोकसभा क्षेत्र में से एक है। 12 जुलाई 2002 को गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद यह निर्वाचन क्षेत्र 19 फरवरी 2008 को अस्तित्व में आया था। 2009 में यहां पर पहली बार संसदीय चुनाव लड़ा गया। यह नवनिर्मीत पालघर जिले का मुख्यालय भी है। प्रदेश की राजधानी मुंबई से यह क्षेत्र करीब 115 किलोमीटर दूर है, जबकि राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से 1351 किलोमीटर दूर है।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार पालघर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की वर्तमान संख्या 20,89,750 है। जिसमें 10,93,967 पुरुष व 9,95,528 महिला एवं अन्य मतदाता शामिल हैं। अगला अपडेट आने के पश्चात् मतदाताओं की संख्या में और बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में पालघर सीट से राजेंद्र धेड्या गावित शिवसेना से उम्मीदवार थे, उन्होंने कुल 5,80,479 मत प्राप्त कर अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी बविआ उम्मीदवार बलिराम सुकुर जाधव को 88,883 वोट से हराया था। जाधव को उस चुनाव में कुल 4,91,596 मत प्राप्त हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button